
कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़: 21 अप्रैल से लाइसेंसी अहाता होंगे चालू, अवैध अहातों पर होगी सख्त कार्रवाई
कोरबा(छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7) छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों में अहाता संचालन के लिए 28 मार्च 2025 को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभाग ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत 15 अप्रैल 2025 को निविदाओं की जांच कर वैध आवेदकों को अहाता संचालन की स्वीकृति प्रदान की है। अब 21 अप्रैल 2025 से सभी स्वीकृत और लाइसेंसी अहाता विधिवत रूप से संचालित किए जाएंगे।
कोरबा आबकारी विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर, आशा सिंह ने जानकारी दी कि जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अहातों की पहचान कर ली गई है। ऐसे सभी गैरकानूनी अहातों को बंद करने की दिशा में विभाग ने कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है। शीघ्र ही विभागीय टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध अहातों को बंद कराया जाएगा।
आबकारी विभाग की इस सख्ती से जहां अधिकृत व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, वहीं अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7