
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरबा में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न, मंत्री लखन लाल देवांगन रहे मुख्य अतिथि
कोरबा,(छत्तीसगढ़24*7)21 जून 2025
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण के अवसर पर कोरबा जिले में एक भव्य और सजीव योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जिला स्तरीय आयोजन कोरबा नगर के लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर कन्वेंशन हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं और नगरवासी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से योगाभ्यास में भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य योग के प्रति जनजागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा।
मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन ने अपने संबोधन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
इस मौके पर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा योगासन का प्रदर्शन कराया गया, साथ ही सभी प्रतिभागियों ने एकरूपता में योगाभ्यास कर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन देशहित और जनस्वास्थ्य के संदेशों के साथ किया गया, जिसमें “स्वस्थ छत्तीसगढ़, सशक्त भारत” की भावना झलकती रही।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7