
शाला भवन में बड़ा हादसा: प्लास्टर गिरने से एक छात्रा का सिर फटा, दूसरी घायल
मुंगेली(छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7)
मुंगेली विकासखण्ड के बरदुली गांव स्थित प्राथमिक शाला भवन में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कक्षा के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर गया, जिससे दो छात्राएं घायल हो गईं। हादसे में तीसरी कक्षा की छात्रा हिमांचुका दिवाकर का सिर फट गया, जबकि उसकी सहपाठी हंसिका दिवाकर को गंभीर चोटें आईं हैं।
घटना के तुरंत बाद दोनों छात्राओं को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, स्कूल भवन काफी जर्जर अवस्था में था, बावजूद इसके वहां नियमित कक्षाएं संचालित हो रही थीं।
इस हादसे ने स्कूल शिक्षा विभाग के मरम्मत और देखरेख के दावों की पोल खोलकर रख दी है। स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में घटना को लेकर भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि कई बार स्कूल भवन की स्थिति को लेकर शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अनदेखी की।
अभिभावकों की माँग:
घटना के बाद परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई और भवन की मरम्मत की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बच्चों की जान से खिलवाड़ कब तक जारी रहेगा?
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी द्वारा जाँच के आदेश दिए जाने की बात कही जा रही है।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7