
बलरामपुर: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर भीषण हादसा, दो ट्रेलरों की टक्कर में एक की मौत, कई घायल
वाड्रफनगर थाना क्षेत्र की घटना, मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
बलरामपुर (छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7) जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रेलर आपस में टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों के चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा वाड्रफनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरन नदी के पास अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर सुबह करीब 4 बजे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे थे। एक ट्रक उत्तर प्रदेश से सामान लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक रायगढ़ से लोहे की छड़ें लेकर इलाहाबाद जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक व्यक्ति के आ जाने से दोनों ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए।
बताया जा रहा है कि हादसे में जिसकी मौत हुई, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और सड़क पर इधर-उधर घूम रहा था। उसे बचाने के प्रयास में यह टक्कर हुई।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में घायल चालकों और परिचालकों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक चालक ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह फंस गया था, जिसे पुलिस की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया गया।
हादसे के बाद लंबा जाम
घटना के बाद अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और यातायात सामान्य करने की कोशिश की।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा के पर्याप्त उपाय कितने जरूरी हैं, खासकर रात और तड़के के समय।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7