
⏺️दिनांक 03.07.2025 की रात्रि करीबन 10.25 बजे इंदिरा चौक से व्हीआईपी रोड में एक्सीडेंट करने वाले स्वीफ्ट कार के चालक राहुल यादव को किया गया गिरफ्तार
⏺️आरोपी कार चालक ने इंदिरा चौक एवं बुधवारी रोड में अपनी कार से किया था दो स्थान पर अन्य दो पहिया वाहन चालको व रहगिरो का किया था एक्सीडेंट
⏺️जिसमें पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे, इलाज के दौरान 02 की हुई मृत्यु, एक हुए रिफर
⏺️आरोपी कार चालक राहुल यादव पिता स्व. संगीत कुमार यादव उम्र 22 साल पता-ढेगुरनाला वार्ड क्रमांक 18, नहर किनारे कोहड़िया का रहने वाला है।
⏺️आरोपी कार चालक सीएसईबी कोरबा मे करता है काम
⏺️आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
अपराध कमांक-392/25 धारा 110, 105 बीएनएस एवं 184 एमव्ही एक्ट
कोरबा(छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7)दिनांक 03.02.25 की रात्रि 10.00 बजे के लगभग मृतक मोहम्मद इसराईल उम्र 70 साल निवासी पथर्रीपारा अपनी टीवीएस एक्सल से निहारिका से अपने घर पथरीपारा जा रहा था कि उसी प्रकार विशाल बड़ा निवासी डिंगापुर पॉम माल से काम कर अपने घर डिंगापुर जा रहा था एवं छोटेलाल साहनी उम्र 45 साल सुविधा केंद्र टीपी नगर से अपने सायकल से अपने घर राजीव बिहार रामपुर जा रहा था कि इंदिरा चौक के पहले विशाल डेयरी के पास तीनों अलग अलग साधन से पहुंचे थे कि स्वीफ्ट कार चालक आईटीआई से बुधवारी रोड की ओर जा रहा था जो अपने कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक विपरीत दिशा से चलाते हुए उक्त तीनों व्यक्तियों को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। पहले टीवीएस एक्सल के चालक मोहम्मद इसराईल को ठोकर मारा उसके बाद विशाल बड़ा को रौंद दिया फिर सायकल चालक छोटेलाल साहनी को रौंदते हुए बुधवारी रोड की ओर फरार हो गया तथा बुधवारी रोड स्थित साहू समोसा दुकान के पास दो पहिया वाहन के चालक रवि कंवर एवं एक बच्चे को रौंदते हुए कार खंभे से जा टकराई। रोड एक्सिडेंट एक ही समय दो अलग-अलग स्थानो मे लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाते एक्सीडेंट कर लोगो को रोंदते हुए गंभीर चोट पहुंचया , घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना सिविल लाईन, बाल्को, कोतवाली, सीएसईबी व मानिकपुर थाना का स्टॉफ मौके पर पहुंचे । तत्काल आहतों को डायल 112 की मदद व अन्य साधनों की मदद से जिला चिकित्सालय व एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया जो इलाज के दौरान दिनांक 04.07.2025 की सुबह छोटे लाल साहनी और मोहम्मद इसराईल की मृत्यु हो गई। अन्य आहतों का इलाज जारी है। सिविल लाईन की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों की मार्गदर्शन में पीड़ितों को इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया। आरोपी राहुल यादव के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाये जाने दिनांक 04.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सहा० उपनिरीक्षक दुर्गेश राठौर, प्रआर 99 आकाश शर्मा, आर. योगेश राजपूत, जितेंद्र सोनी, संदीप भगत की सराहनीय योगदान रहा।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7