
अडानी पावर प्लांट की लापरवाह पार्किंग व्यवस्था बनी हादसे की आशंका, हाईवे अंडरब्रिज पर जाम से जनता परेशान
कोरबा पटाढ़ी (छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7) अडानी पावर प्लांट की पार्किंग व्यवस्था में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। प्लांट में कार्यरत लेबर व कर्मचारी अपनी दोपहिया वाहन प्लांट के अंदर पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद हाईवे के 1 नंबर गेट के सामने अंडरब्रिज के नीचे पार्क कर रहे हैं। इससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि भविष्य में गंभीर दुर्घटना की आशंका भी बढ़ती जा रही है।
हर शाम 8 बजे शिफ्ट समाप्ति के बाद अंडरब्रिज के नीचे एकत्रित कर्मचारियों और उनके वाहनों की भीड़ के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग जाता है। इस समय छोटे-बड़े वाहन घंटों तक फंसे रहते हैं, जिससे मरीजों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्लांट प्रबंधन को कोरबा पुलिस अधीक्षक और NHAI की ओर से स्पष्ट निर्देश और नोटिस दिया गया है कि अंडरब्रिज के नीचे वाहनों की पार्किंग न की जाए, ताकि यातायात बाधित न हो। लेकिन अफसोस की बात है कि अडानी पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा इन निर्देशों की अनदेखी की जा रही है।
प्लांट परिसर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था मौजूद होने के बावजूद, कर्मचारियों को बाहर वाहन खड़े करने दिया जा रहा है। यदि किसी वाहन को नुकसान होता है या दुर्घटना होती है, तो जिम्मेदारी किसकी होगी — यह सवाल अब स्थानीय जनता और कर्मचारी दोनों के बीच चिंता का विषय बन गया है।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि अडानी पावर प्लांट तत्काल इस मामले में संज्ञान ले, और पार्किंग की व्यवस्था केवल प्लांट परिसर के भीतर की जाए। इससे न केवल संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा, बल्कि यातायात की बिगड़ती स्थिति को भी नियंत्रण में लाया जा सकेगा।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7