
वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों में जमकर मारपीट, युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा वायरल
कोरबा(छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देर रात एक बार फिर नाइट क्लब के बाहर बवाल देखने को मिला। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टीपी नगर स्थित वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। शराब के नशे में धुत युवक-युवतियों ने पहले पब के अंदर विवाद किया और फिर सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान एक थार वाहन में तोड़फोड़ की गई, और एक युवती ने पुलिस के साथ भी बहस की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नशे में चूर युवती स्कूटी पर बैठे युवक को अपना पति बताते हुए पुलिस से बहस कर रही है। पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन दोनों पक्ष आपस में आरोप-प्रत्यारोप करते रहे।
नाइट क्लब बना शराबियों का अड्डा
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन नाइट क्लब अब शराबियों और उपद्रवियों का अड्डा बन चुका है। यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब इस क्लब में विवाद हुआ है। इससे पहले भी कई बार मारपीट, हंगामे और नशे में धुत लोगों के द्वारा सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के मामले सामने आ चुके हैं। इन घटनाओं की शिकायत सीएसईबी चौकी में पहले भी दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी या सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
कोरबा पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों और जागरूक समाजसेवियों ने कोरबा पुलिस से अपील की है कि ऐसे पब और क्लबों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और यदि आवश्यकता हो तो लाइसेंस रद्द कर सख्त कार्रवाई की जाए। नशे और उत्पात की घटनाओं पर तुरंत और कठोर कार्रवाई से ही शहर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7