
कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग की बदहाली: सालों से टूटी सड़क बनी हादसों की दावत, प्रशासन मौन
कोरबा(छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7) उरगा थाना क्षेत्र:
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा थाना के समीप स्थित कोरबा-चांपा मुख्य सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। यह मार्ग अब “मुख्य सड़क” कम और “खतरनाक खड्डा” अधिक प्रतीत होती है। बारिश हो या धूप, यह रास्ता आम जनता के लिए हर रोज़ एक जंग जैसा साबित हो रहा है। सड़क की दुर्दशा देखकर राहगीर खड़े होकर सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर गाड़ी को किस ओर से निकाला जाए।
इस मार्ग से रोजाना स्कूल बसें, एम्बुलेंस, यात्री बसें और अन्य जरूरी वाहन गुजरते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं का खतरा हर पल बना रहता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद शासन और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है — क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है? इस समस्या को ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को औगत कराने से पहले ही इस समस्या का हल करना चाहिए पर ऐसा नही है प्रशासन एक बड़ी दुर्घटना का इन्तिज़ार कर रही है फिर कही जा कर उनकी आँखें खुलेगी ।
सूखी सड़क पर उड़ती धूल और डस्ट ने क्षेत्र को प्रदूषण का घर बना दिया है। लोगों को सांस और त्वचा संबंधी बीमारियां हो रही हैं। रोजमर्रा की ज़िंदगी नरक बन गई है — और इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय हैं।
स्थानीय जनता का सवाल है:
> “क्या यही है छत्तीसगढ़ की सुशासन वाली सरकार?
क्या प्रशासन तब जागेगा जब किसी मासूम की जान इस सड़क पर जाए?
क्या जिम्मेदारों को जनता की कोई परवाह नहीं?”
यह केवल उरगा क्षेत्र की समस्या नहीं है — पूरे जिले में कई अन्य इलाके हैं जहाँ सड़कें इससे भी ज्यादा खराब स्थिति में हैं। जनता अब थक चुकी है। शासन और प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे अब इस सड़क के हालात पर ध्यान दें, त्वरित सर्वे कराएं, और सड़कों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता में लाएं।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7