
दर्री में सिंचाई विभाग के कर्मचारी की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा(छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7) दर्री उपतहसील क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई के तहत शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान श्याम पटेल के रूप में हुई है, जो सिंचाई विभाग में कार्यरत थे और दर्री बराज कंट्रोल में उनकी ड्यूटी रहती थी। वे सिंचाई कॉलोनी में निवासरत थे।
सूचना मिलने पर श्याम पटेल के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि श्याम पटेल मूलतः शिवरीनारायण के पास स्थित एक गांव के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, मृतक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है और प्रथम दृष्टया मामला रहस्यमय प्रतीत हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व परिचितों से बातचीत कर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। साथ ही, घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं, जो जांच में मददगार हो सकते हैं।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि श्याम पटेल की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर से पर्दा उठ पाएगा।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7