
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर चोरी, 15 किलो वजनी पीतल की हाथी मूर्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ
सरगुजा(छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7)
राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के सरगुजा स्थित कोठीघर कैंपस में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मंगलवार रात सिंहदेव के बंगले में धावा बोलते हुए आंगन में लगी पीतल की हाथी की मूर्ति चुरा ली। मूर्ति का वजन करीब 15 किलो बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर में केवल सुरक्षाकर्मी और घरेलू नौकर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बंगले में रिनोवेशन के दौरान बरामदे में दो पीतल की हाथी की मूर्तियां लगाई गई थीं, जिनमें से एक को चोर चुरा ले गए।
इस चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें एक चोर को बाड़ा पार कर बंगले में घुसते हुए देखा जा सकता है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। चोरी की यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि वरिष्ठ नेताओं के घर भी असुरक्षित हैं।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7