
कोरबा जिला जेल से फरार बंदियों में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी
कोरबा(छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7) जिला जेल से 2 अगस्त को फरार हुए चार आरोपियों में से तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को रायगढ़ जिले से दो फरार बंदियों राजा कंवर और सरना सिंकू की गिरफ्तारी के बाद अब तीसरे फरार बंदी दशरथ सिदार को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है।
दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार (उम्र 19 वर्ष), निवासी पोडीबहार, नीचे मोहल्ला को शहर छोड़ने की कोशिश करते वक्त गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना और तकनीकी सर्विलांस की मदद से उसे पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि वह कोरबा से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा था, लेकिन समय रहते उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
फिलहाल चौथे आरोपी चंद्रशेखर राठिया पिता सूरज प्रसाद राठिया (उम्र 20 वर्ष), निवासी कमतरा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोरबा पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द सभी आरोपियों को फिर से सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि चारों आरोपी 2 अगस्त को जिला जेल से फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अंतिम फरार बंदी की तलाश तेज कर दी गई है।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7