
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जांजगीर-चांपा दौरे पर, जिले को मिल सकती हैं कई बड़ी सौगातें
जांजगीर-चांपा(छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7)मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11 बजे रायपुर हेलीपैड से रवाना होकर 11:40 बजे जांजगीर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्यमंत्री जिला पंचायत सभाकक्ष में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस दौरान वे जिलेवासियों को कई बड़ी सौगातें भी दे सकते हैं। अनुमान है कि मुख्यमंत्री शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई जैसे क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्यों की घोषणा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शाम 4:30 बजे रायपुर वापसी का निर्धारित है।
—
बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव को लेकर कांग्रेस का विरोध, आज प्रदेशभर में प्रदर्शन
रायपुर। राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव को लेकर कांग्रेस आज प्रदेशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों के बिजली कार्यालयों के सामने प्रदर्शन कर योजना को फिर से लागू करने की मांग करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा सरकार ने 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को खत्म कर आम जनता के साथ बड़ा अन्याय किया है। इससे आमजन को महंगे बिजली बिलों का बोझ उठाना पड़ेगा।”
उन्होंने कहा कि “कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी… फिर भी हमें महंगे दरों पर बिजली बेची जा रही है। यह सरासर जनविरोधी निर्णय है। कांग्रेस इस निर्णय के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।”
कांग्रेस का कहना है कि बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी और उपभोक्ताओं से की जा रही वसूली के खिलाफ वह सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7