
होली पर शराब प्रेमियों की बहार, दुकानों पर उमड़ी भारी भीड़
बरपाली कोरबा (छत्तीसगढ़ टाइम्स 24×7) होली का रंग चढ़ते ही मदिरा प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। होलिका दहन से पहले ही शराब दुकानों के बाहर मानो किसी मेले जैसा नजारा बन गया है। शराब के शौकीन अपने पसंदीदा ब्रांड को पाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हैं कुछ लोग लाइन में धैर्य रखते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ लोग खिड़कियों और काउंटरों पर चढ़कर शराब की मांग कर रहे हैं।
शहर की लगभग सभी शराब दुकानों पर यही नजारा देखने को मिल रहा है। शराब प्रेमी होली की मस्ती को दोगुना करने के लिए समय से पहले ही खरीदारी कर लेना चाहते हैं, ताकि त्योहार के दिन किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। दुकानदार भी ग्राहकों की भारी भीड़ को देखते हुए पूरे जोश के साथ बिक्री में जुटे हुए हैं।
कुछ लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी स्टॉक कर रहे हैं, जिससे शराब दुकानों के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है। प्रशासन की नजर भी इस भीड़ पर बनी हुई है, ताकि कोई अव्यवस्था न फैले।
होली के रंगों में मदिरा प्रेमियों की यह उमंग और जोश यह साबित करता है कि उनके लिए यह त्योहार केवल गुलाल और मिठाइयों का ही नहीं, बल्कि जाम से जाम टकराने का भी है!

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7