
बरपाली गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होलिका उत्सव
बरपाली कोरबा (छत्तीसगढ़ टाइम्स24×7) बरपाली गांव में होलिका दहन का पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार बस्ती में होलिका दहन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सरपंच भुनेश्वर बिंझवार, पूर्व जनपद सदस्य राजू खत्री उपसरपंच राजू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
होलिका दहन से पूर्व सभी ग्रामवासियों ने एकजुट होकर गांव के विकास और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उपस्थित जनसमूह ने रंगों के इस महापर्व पर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरे आयोजन को अनुशासन और परंपरा के अनुरूप संपन्न कराया।
गांव में होलिका दहन का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूती प्रदान करने वाला साबित हुआ।

Cheaf Editor of Chhattisgarhtimes 24×7